Gautam Adani At Mahakumbh 2025: आपको ये जानकार खुशी होगी की 62 साल के भारतीय अरबपति Gautam Adani भी महाकुंभ का हिस्सा लेते हुए त्रिवेनी संगम पर पूजा अर्चना करते दिखे। उन्होंने रिपोर्ट मे बताया की मा गंगा के आशीर्वाद से बाद कुछ भी नहीं। वे इस्कॉन मंदिर शिविर मे भी पाए गए एवं भक्तों को भोजन परोसने से पहले सेवा करते हुए दिखे।
उन्होंने आगे कहा की यहाँ उन्हे जो महसूस हुआ हैं वे अद्भुत हैं। आपको बात दें की 144 साल बाद आए इस बार का महाकुंभ सबसे खास है इसलिए यहाँ एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी भी पहुँच रहे हैं। आपको पता हीं होगा की माइक्रोसॉफ्ट के फाउन्डर बिल गेट्स एवं उनकी वाइफ दोनों हीं महाकुंभ मेले मे कैमरा मे कैद हुए जिस से पता चलता हैं की बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी इस महाकुंभ का हिस्सा हैं।
Gautam Adani ने भक्तों के लिए महाप्रसाद मे योगदान देने के लिए हाथ मिलाया
गौतम अदानी अरबपति होने के साथ साथ काफी अच्छे विचार के इंसान भी हैं। फिलहाल वे महाकुंभ के समिति से पार्टनर कर के भक्तों के लिए महाप्रसाद के लिए अपना योगदान देने जा रहे हैं। वे बड़ी संख्या मे आने वाले सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद उपलब्ध कराने मे अपना योगदान देंगे जो की पूरे मेले मे 40 अलग अलग जगहों पर वितरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा की उन्हे जो यहाँ अद्भुत महसूस हुआ है इसके लिए वे पूरे देशवासियों, पीएम नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी जो को धन्यवाद देना चाहता हूँ।
क्यों हैं इस बार का महाकुंभ खास
आपको बात दें की 13 जनवरी 2025 से आरंभ हुई महाकुंभ 26 फरवरी 2025 को समापन होगा। वैसे तो महाकुंभ हर 12 साल मे एक बार होता हैं लेकिन इस बार का महाकुंभ बहुत खास हैं। विदद्वानों के अनुसार जब 12 पूर्ण कंभ पूरे हो जाते हैं तब जाकर 144 साल वाले महाकुंभ का शुभ संयोग बनता है यानि की इस साल हो महाकुंभ हो रहा है वो अगली बार अब 144 साल बाद हीं देखने को मिलेगा।
पुराण कथा के अनुसार, महाकुंभ मे डुबकी लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं, एवं आध्यात्मिक ज्ञान मे भी सुधार होती हैं। इस तिथि मे मा गंगा के जल मे औषधिक गुण बढ़ जाते है जिस से गंगा मे डुबकी लगाने से शरीर को रोग एवं कष्ट से मुक्ति मिलती हैं।