Advertisement Above

BSNL यूजर्स की बल्ले बल्ले, अब बिना रिचार्ज नहीं होगा सिम बंद!

share शेयर करें

BSNL Sim vs Jio, Airtel, VI Sim Recharge And deactivation Period: भारत मे बढ़ते सिम रिचार्ज प्लान को लेकर हर कोई चिंतित हैं साथ हीं रिचार्ज नहीं कराने पर कॉल या मैसेज आने भी बंद हो जाते हैं साथ हीं साथ सिम कार्ड भी बंद करके वह नंबर किसी दूसरे इंसान को दे दिया जाता हैं। लेकिन बीएसएनएल यूजर्स की यहाँ बल्ले बल्ले होने वाली हैं क्योंकि BSNL एकमात्र ऐसी सिम हैं जो की रिचार्ज नहीं होने के बावजूद भी कम से कम 180 दिनों तक सिम चालू हीं रहता हैं लेकिन कॉल या मैसेज भेजने के लिए आपको रिचार्ज कराना हीं पड़ेगा।

लेकिन इसमे खास बात यह हैं की बाकी दूसरे सिम कार्ड प्रवाइडर सर्विस सिम मे रिचार्ज नहीं होने पर 90 दिनों के भीतर हीं सिम बंद कर देते हैं एवं कुछ हीं समय बाद वो नंबर किसी दूसरे इंसान को दे दिया जाता हैं।

TRAI New SIM Rules for BSNL, Jio, Aritel VI and Others: रिचार्ज प्लान को लेकर नए कानून लागू

TRAI के नए कानून के मुताबिक अब यूजर किसी भी सिम कार्ड को बिना रिचार्ज के भी पहले से ज्यादा लंबे समय तक ऐक्टिव रख सकते हैं, जिसमे बीएसएनएल की सिम सर्विस सबसे ज्यादा 180 दिनों तक देती हैं।

नए कानून के लागू होने से यूजर्स को अब बार बार रिचार्ज करने से छुटकारा मिलेगा। बिजनेस स्टैंडर्ड के एक ब्लॉग रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हैं और उसमे कम से कम 20 रुपये का प्रीपेड बैलन्स हैं तो आपका सिम कार्ड अब 90 दिनों से अब 120 दिनों तक ऐक्टिव रहेगा।

भारत मे बहुत सारे लोग मेन सिम कार्ड रखने के अलावा सेकेंडरी सिम कार्ड भी रखते हैं, तो आपको अब उसमे महंगे रिचार्ज करवाने से छुटकारा मिलने वाला हैं क्योंकि अब आप 20 रुपए का प्रीपेड बैलन्स रखकर 120 दिनों तक सिम को ऐक्टिव रख सकते हैं।

  1. Reliance Jio Sim: अगर आप जिओ का सिम कार्ड यूज करते हैं तो रिलायंस के पॉलिसी के मुताबिक आपका सिम कार्ड अब बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक ऐक्टिव रहेगा लेकिन अगर आप 90 दिनों के भीतर रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड 90 दिन पूरा होने के बाद Discontinue कर दिया जाएगा और स्टोर पर बिकने के लिए लिस्ट हो जाएगा।
  2. Airtel Sim: Aritel की सिम कार्ड आपको एक्स्ट्रा बेनीफिट देती हैं। Aritel का सिम भी आप बिना रिचार्ज के कम से कम 90 दिनों तक ऐक्टिव रख सकते हैं लेकिन अगर आप सिम कार्ड को 90 दिनों के भीतर रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपको 15 दिनों की एक्स्ट्रा दिन दिया जाता हैं जिसमे आप Airtel की सिम मे रिचार्ज करवा सकते हैं और वापस से ऐक्टिव रख सकते हैं।
  3. VI Sim: वोडा एवं Idea सिम यूजर्स के लिए इसमे उतना ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला हैं क्योंकि अगर आप वोडा Idea का सिम रखते हैं तो वहाँ भी आपको 90 दिनों तक सिम ऐक्टिव रहेगा फिर अगर आप रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो तो सिम को discontinue कर दिया जाएगा, मजे की बात ये हैं की जिओ एवं Airtel मे सिम ऐक्टिव रखने के लिए महंगे प्लान हैं वही VI की सिम को ऐक्टिव रखने के लिए आपको कम से कम मात्र 49 रुपये का रिचार्ज हीं करवाना पड़ेगा।
  4. BSNL Sim: BSNL की सिम इस रेस मे सबसे आगे हैं। इस सिम कार्ड मे आप बिना किस रिचार्ज के सिम को कम से कम 180 दिनों तक ऐक्टिव रख सकते हैं एवं इसके रिचार्ज दूसरे सिम रिचार्ज प्लान से काफी सस्ते भी हैं।

तो दोस्तों ये थी trai के कुछ नए नियम! आपको ये रूल कैसा लगा, आप हमे नीचे कमेन्ट करके जरूर बताइएगा।

Leave a Comment