सभी भारतीय क्रिकेट फैंस Champions Trophy 2025 के टीम स्क्वाड का announcement का इंतेजार कर रहे थे हालांकि जो टीम सेलेक्ट किया गया हैं उनमे कोई कमी हैं हैं लेकिन 7 पारियों मे 5 शतक बनाने वाले बल्लेबाज करून नायर को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया हैं, वहीं पिछले कुछ मैच से लगातार फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल को न सिर्फ सेलेक्ट किया गया हैं बल्कि उन्हे भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बना दिया गया हैं।
भारतीय टीम का Champions Trophy 2025 के लिए टीम कुछ इस प्रकार हैं – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशशवी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर ), लोकेश राहुल(विकेटकीपर ), हार्दिक पाण्ड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी एवं अर्शदीप सिंह।
इन सभी खिलाड़ियों मे गेंदबाजी कमाल की दिख रही हैं लेकिन बल्लेबाजों की तरफ से पिछले कुछ मैच मे रन नहीं आए हैं खैर ये टीम कमबैक करना जानती हैं तो आशा हैं की भारतीय टीम एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत आए।
Champions Trophy 2025: करून नायर को क्यों किया गया नजरअंदाज
आपको बता दें की विजय हजारे ट्रॉफी मे करून नायर 7 मैच में पांच शतकों के साथ 752 रन बना चुके हैं इस दौरान इनका Average 752 का हीं रहा क्योंकि इस दौरान वे आउट हीं नहीं हुए। आखिर क्यों इसके बावजूद भी करून नायर को भारतीय सेलेक्टर नजरअंदाज कर रहीं हैं, इसको दो मुख्य कारण हैं।
- लंबे समय तक खेलने वाला खिलाड़ी: आपको बता दें की करून नायर अब 33 साल के हो चुके है ऐसे मे उन्हे भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी मे शामिल करना सही हैं हैं, वहीं अगर यंग खिलाड़ी अगर कुछ मैच मे फ्लॉप भी होते हैं फिर भी वे सीखकर लंबे समय तक भारतीय टीम मे सर्विस दे सकते हैं।
- मिडिल ऑर्डर सेफ: आपको बता दें की फिलहाल भारतीय टीम का मिडल ऑर्डर बिल्कुल फूल हैं जिसमे बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी खेल रहे हैं जैसे की लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयश अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पाण्ड्या इत्यादि तो ऐसे मे अच्छे परफॉरमेंस देने वाले खिलाड़ी को हटाकर करून नायर को टीम मे रखना लगभग असंभव हैं।
- ओपनर मे असंभव: आपको बता दें की फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर के रूप मे बहुत सारे खिलाड़ी मौजूद हैं जैसे की शुभमन गिल, यशशवी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, संजु सैमसन, लोकेश राहुल इत्यादि, ऐसे मे करून नायर का भारतीय टीम मे जगह बना पाना लगभग नामुमकिन लग रहा हैं।
ये कुछ कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से हीं करून नायर जैसे महान खिलाड़ी को भी भारतीय टीम मे जगह नहीं मिल पा रही हैं। खैर आपको इस पर क्या लगता हैं आप हमे नीचे कमेन्ट कर के बता सकते हैं।