Champions Trophy 2025 India Squad: सभी भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी के टीम Announcement की बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे लेकिन जब टीम अनाउन्स हुआ तब हर कोई अचंभित हो गया क्योंकि एक बार फिर से भारतीय टीम के सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल पर भरोसा जताते हुए न केवल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट किया हैं बल्कि उन्हे उपकप्तान भी बना दिया हैं।
आपको बता दें के शुभमन गिल के बीते कुछ महीने, या यूं कहे तो पूरा साल काफी स्ट्रगल करते हुए गुजरा हैं सिवाय एक या दो इनिंग के, वही लगातार अच्छी परफॉरमेंस देने वाले करून नायर को एक बार फिर से नजरंदाज कर दिया गया हैं।
Champions Trophy 2025 India Squad
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इन खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं जिसमे Rohit Sharma (C), Shubman Gill (VC), Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Rishabh Pant (wk), KL Rahul (wk), Hardik Pandya, Axar Patel, Ravindra Jadeja, Washington Sundar, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami एवं Arshdeep Singh शामिल हैं।

इस स्क्वाड मे पिछले कुछ t20 मैच मे अच्छा परफॉरमेंस देने वाले संजु सैमसन को भी नजरंदाज कर दिया गया हैं वही ऑस्ट्रेलिया की पिच पर भी Allrounder के रूप मे अच्छा परफॉरमेंस देने वाले नीतीश कुमार रेड्डी का भी चयन नहीं हुआ हैं।
हालांकि इस टीम मे कुछ नए चेहरे भी हैं जैसे की यशशवी जयसवाल, वाशिंगटन सुंदर, जो पहली बार भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी मे भाग लेने वाले हैं। जयसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर देखा जा रहा हैं तो फिलहाल के लिए रोहित शर्मा एवं शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं वही विराट कोहली तीन नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं।
चार नंबर पर श्रेयश अय्यर , पाँच नंबर पर विककेटकीपर के तौर पर या तो राहुल या फिर ऋषभ पंत हो सकते हैं, वही Allrounder के तौर पर हार्दिक पाण्ड्या भी हैं।
खैर ये सब एक प्रीडिक्शन हीं हैं, फाइनल 11 मे कौन कौन होगा उसका पता बांग्लादेश के खिलाफ जो की भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी मे पहला मैच है उस दिन पता चलेगा।
जानकार खुशी हुई की जसप्रीत बुमराह के साथ साथ मोहम्मद शमी भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं वही बाये हाथ की तेज गेंदबजी के रूप मे अर्शदीप भी हैं।
तो कुल मिलाकर भारतीय टीम गेंदबाजी मे परिपूर्ण दिख रही हैं लेकिन बल्लेबाजी मे पिछले कुछ मैच मे रन नहीं आए हैं बहरहाल भारतीय टीम कई मैच हार चुकी हैं। हालांकि भारतीय टीम comeback करना जानती हैं और जानती हैं की कैसे एक ट्रॉफी को हासिल किया जा सकता हैं।
खैर आपलोग इस बारे मे क्या सोचते हैं? कौन होगा ओपनर, किस किस को मौका मिला और किस किस खिलाड़ी को मौका मिलन चाहिए था, आप हमे नीचे कमेन्ट कर के बता सकते हैं।