Advertisement Above

Samsung Galaxy S25: इंतजार हुआ खत्म! लॉन्च हुआ सैमसंग का सबसे Powerful मोबाईल, कीमत मात्र इतनी!

share शेयर करें

सैमसंग ने अपना नया Galaxy S25 फोन की सीरीज लॉन्च कर दिया हैं जिसमे सभी सैमसंग फैंस को मिले वाले हैं आर्टफिशल इंटेलिजेंस के कमाल के फीचर्स जो की आपके हर दिन के दिनचर्या मे बहुत साथ देने वाले हैं जिस से आप घंटों का मिनटों के करवा सकते हैं।

सैमसंग ने Galaxy S25 सीरीज मे कुल तीन फोन को लॉन्च कर दिया हैं जो की Galaxy S25, Galaxy S25 Plus एवं Galaxy S25 Ultra के नाम से जानी जाएगी। इस सीरीज मे Galaxy S25 बेसिक फोन होंगी वही नाम के अनुसार Galaxy S25 Ultra मे बेसिक फोन से कीर गुण बेहतर परफॉरमेंस, कैमरा, बैटरी एवं अन्य चीजें होंगे।

Samsung Galaxy S25 Ultra

वैसे तो इस सीरीज मे तीन Variant आने वाले हैं लेकिन आज मैं आपको Samsung Galaxy S25 Ultra के बारे मे बताने वाला हूँ। Samsung Galaxy S25 Ultra फोन तीन अलग अलग स्टोरेज के साथ आएगा जो की कुछ इस तरह का होने वाला हैं 12 GB RAM +256GB Storage, 12 GB RAM +512GB Storage एवं 12 GB RAM +1 TB Storage.

साथ हीं साथ इसकी कीमत Galaxy s24 के आस पास हीं होने वाली हैं तो आपको ज्यादा टेन्सन लेने की जरूरत नहीं हैं। आपको बता दें की Galaxy S25 Ultra 6.8 इंच का Dynamic LTPO AMOLED 2X स्क्रीन मिलने वाला हैं जो की मक्खन की तरह smooth चलेगा।

अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमे मिलने वाले हैं Qualcomm Snapdragon 8 Elite (3 nm) जो की फिलहाल Android फोन के लिए दुनिया का सबसे बेस्ट प्रोसेसर हैं। इस से आप multitasking भी कर सकते हैं साथ हीं साथ हाई लेवल की गेमिंग एवं अन्य कार्य भी कर सकते हैं।

अगर कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Ultra में 200 मेगापिक्सेल का प्राइमेरी कैमरा दिया हैं जिस से यूजर 100x तक ज़ूम कर के भी Clear फोटो खींच सकता हैं।

प्राइमेरी कैमरा के अलावा इस फोन मे तीन और कैमरा मिलता हैं जो की हैं 50 मेगा पिक्सेल का Ultrawide कैमरा जिस से आप छोटी जगह से भी बड़ी स्पेस वाली फोटो खींच सकते हैं।

इस फोन मे तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सेल का Telephoto सेन्सर दिया गया हैं जिस से आप 3x ऑप्टिकल ज़ूम कर सकते हैं वहीं चौथे कैमरा के रूप मे इस फोन मे दिया गया हैं 50 मेगापिक्सेल का Periscopic Telephoto लेंस जिसकी मदद से आप 5x ऑप्टिकल ज़ूम कर सकते हैं।

विडिओ कॉलिंग के लिए इस फोन मे 12 मेगापिक्सेल का कैमरा आगे की ओर दिया गया हैं। अगर बैटरी की बात करे तो इस फोन मे आपको मिलते हैं 5000mAh की बैटरी जो की 45w की वाइर्ड एवं 25w की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता हैं।

फिलहाल की इतनी हीं जानकारी हैं, आगे की पूरी जानकारी पाने के लिए हमे नीचे सबस्क्राइब भी कर लीजिए जिस से हमारी हर न्यूज आपतक पहुँचती रहे।

Leave a Comment