Advertisement Above

Ind vs ENG 1st t20: अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी से, भारत सीरीज मे आगे

share शेयर करें

Ind vs ENG 1st t20: 22 जनवरी से शुरू होने वाली पाँच मैच की भारत बनाम इंग्लैंड की t20 सीरीज जो की कोलकाता के ईडन गार्डन मे शुरू होने जा रही है। आपको बता दें की भारतीय टीम ने पहली हीं मैच मे 1-0 से बढ़त बना ली हैं जिसमे अभिषेक शर्मा की तूफ़ानी पारी ने सबका मोह मोड़ लिया।

Ind vs ENG 1st T20
Ind vs ENG 1st T20

टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जवाब मे इंग्लैंड की टीम 20 ओवर मे 132 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब मे अभिषेक शर्मा की 8 छक्कों वाली तूफ़ानी पारी के बदौलत भारत ने 12.5 ओवर मे हीं रन चेज कर विजय हासिल कर लिया।

Ind vs ENG 1st T20

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट 3 गेंद खेलकर शून्य रन पर आउट हुए वहीं दूसरे ओपनर भी चार गेंदों मे एक चौक लगाकर मात्र 4 रन पर हीं आउट हो गए। लेकिन एक तरफ से जोस बटलर ने एक छोड़ संभाले रखा।

जोस बटलर ने 44 गेंद खेलकर दो छक्के एवं 8 चौकों की मदद से 68 रन की तबरतोड़ पारी खेली, लेकिन वही दूसरी तरफ से हैरी ब्रुक 14 गेंदों मे 1 छक्के एवं 2 चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली, उसके बाद लियम लिविंगस्टन भी 2 गेंद खेलकर शून्य पर वरुण चक्रवर्ती के शिकार हुए।

Ind vs ENG 1st T20
Ind vs ENG 1st T20

एक के बाद एक विकेट की झड़ी लगी रही जिसमे जैकॉब बेथेल 14 गेंद 7 रन, ओवर्टर्न 4 गेंद 2 रन, अटकिनसन 13 गेंद 2 रन, जोफ्रा अर्चर 10 गेंद 12 रन, आदिल रशीद 11 गेंद 8 रन एवं मार्क वुड 1 गेंद मे 1 रन बनाते हुए रन आउट हुए। इस तरह से पूरी इंग्लैंड की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गई

भारत की तरफ से उतरते हुए दोनों ओपनर बल्लेबाज संजु सैमसन एवं अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की। संजु सैमसन ने 20 गेंद मे एक छक्के एवं चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर कॉट बिहाइन्ड आउट हुए, वहीं दूसरी तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबकी धुनाई करते हुए 34 गेंद मे 8 छक्के एवं 5 चौकों की मदद से 79 रन बनाकर जीत के करीब पहुँच कर आदिल रशीद की गेंद पर हैरी ब्रुक को कैच दे बैठे।

वहीं दूसरे छोड़ पर आए कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी तीसरी गेंद पर शून्य रन बनाते हुए कैच आउट हो गए उसके बाद तिलक वर्मा ने 13 गेंद मे नाबाद 16 रन बनाए वहीं हार्दिक पाण्ड्या 4 गेंद मे 3 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को मात्र 12.5 ओवर मे हीं विजय दिलवाई।

भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई मे होनी हैं! आपको क्या लगता हैं क्या भारत लगातार अपना दूसरा मैच जीत पाएगी, आप हमे नीचे कमेन्ट कर के जरूर बताइए।

Leave a Comment