Advertisement Above

Ind vs ENG t20: कौन कितना हैं भारी?

share शेयर करें

Ind vs ENG 1st t20 Match: 22 तारीख से भारत बनाम इंग्लैंड की पाँच मैच की t20 सीरीज शुरू हो रही हैं। मैच शुरू होने से पहले जान लेते हैं कौन कितना भारी हो सकता हैं! आपको बात दें की 2024 की t20 की वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली एवं जडेजा ने इंटरनेशनल t20 मैच से सन्यास का ऐलान कर दिया था इस स्थिति मे सूर्य कुमार यादव ने भारतीय t20 की कप्तानी संभाली।

सूर्यकुमार की अगुआई मे अंतिम बार भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैच की t20 सीरीज खेली थी जिसमे भारत ने 3-1 से बढ़त बनाते हुए भारत ने वो सीरीज अपने नाम किया था। उस से पहले बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की t20 सीरीज मे बांग्लादेश को Whitewash किया था।

तो कुल मिलकर फिलहाल भारतीय टीम की t20 की टीम मे परफॉरमेंस तो अच्छा हैं लेकिन अगर बात करते हैं इंग्लैंड बनाम भारत की t20 की मैच की तो अंतिम बार भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ t20 2024 की वर्ल्ड कप मे खेली थी जिसमे एकतरफा तरीके से भारत ने गेंदबाजी मे दम दिखाते हुए वो मठक 68 रन से जीत लिया था, हालांकि उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा थे और फिलहाल सूर्यकुमार यादव बिल्कुल नई नवेली टीम के साथ हैं।

Ind vs Eng Squad: किसकी टीम मे कौनसा खिलाड़ी?

अगर खिलाड़ी की चयन की बात करूँ तो इस बार भी भारतीय टीम को सूर्यकुमार यादव हीं लीड करने वाले हैं, वहीं बाकी खिलाड़ियों मे शामिल हैं रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पाण्ड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जूरेल, संजु सैमसन, अर्श दीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, एवं वरुण चक्रवर्ती।

इस स्क्वाड मे अभी के समय की सबसे बेहतरीन बॉलर जसप्रीत बुमराह नहीं हैं। काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेलने के कारण कमिटी उन्हे रेस्ट दे रही हैं क्योंकि उसके तुरंत बाद उन्हे पाकिस्तान के द्वारा होस्ट की गई चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी हैं, वही बुमराह अभी चोट से रिकवर कर रहे हैं, ऐसे मे वे बिल्कुल नहीं चाहेंगे की उन्हे और ज्यादा इंजरी हो, इस हालत को देखते हुए कमिटी ने उन्हे रेस्ट देने का फैसला लिया हैं।

वही इंग्लैंड की टीम की स्क्वाड की बात करें तो उसमे शामिल हैं बेन डकेट, हैरी ब्रुक, जैकॉब बेथएल, जैमि ओवेरटॉन, लियम लिविंगस्टन, जैमि स्मिथ, जोस बटलर, फिल साल्ट, आदिल राशीद, ब्रेडोन कर्स, गुस अटकिनसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रेहान अहमद एवं साकीब महमूद!

जैसा की आप देख पा रहे हैं इस टीम मे ज्यादातर यंग खिलाड़ी हैं वहीं भारतीय टीम मे भी लगभग सभी ने कम हीं मैच खेले हैं, ऐसे मे पुरानी रिकार्ड को देखकर Compare करना मुनासिब नहीं होगा।

खैर आपको क्या लगता हैं, क्या भारतीय टीम पहला t20 मैच जीत पाएगी। क्या ये पाँच मैच की t20 सीरीज फिर से भारत की झोली मे ला पाएगी सूर्यकुमार एण्ड कॉम्पनी, आप हमे नीचे कमेन्ट कर के बात सकते हैं।

Leave a Comment