Advertisement Above

Neeraj Chopra Himani Mor Wedding: आखिरकार नीरज चोपड़ा ने रचा हीं ली शादी! कौन हैं हिमानी मोर?

share शेयर करें

Neeraj Chopra Himani Mor Wedding: नीरज चोपड़ा का नाम तो आपने जरूर सुन होगा, वही खिलाड़ी जिन्होंने के भारत को गोल्ड मेडल का सपना सच कर के दिखाया था फिर 2024 मे दूसरे स्थान पर रहे जहां पर उन्हे सिल्वर मेडल मिल था। आखिरकार उन्होंने भी शादी रहा हीं ली। नीरज चोपड़ा ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर दी साथ मे कुछ मनमोहक फोटो भी शेयर किए।

Neeraj Chopra Himani Mor Wedding
Neeraj Chopra Himani Mor Wedding (Image: Facebook/Neeraj Chopra)

नीरज चोपड़ा ने 19 तारीख को अपने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो डालते हुए लिखा की “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।” उन्होंने हिमानी मोर से शादी राचाई जो की मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं और उन्होंने हरियाणा के हीं लिटिल एंजेल स्कूल से पढ़ाई की है. स्कूली पढ़ाई के बाद वे दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज पहुंचीं और वहाँ हाइयर एजुकेशन प्राप्त की।

आपको बात दें की उनके पिता भी खेल का हिस्सा रहे हैं, वे कबड्डी के बड़े नामी खिलाड़ी रहे हैं लेकिन बाद मे उनके पिता चांद राम ने बैंक मे नौकरी करने लगे।

हालांकि नीरज चोपड़ा एवं हिमानी मोर की शादी की किसी को भनक तक नहीं लगी, आखिरकार नीराज चोपड़ा ने हीं शादी के बाद अपने फोटो शेयर करते हुए शादी की खबर दी।

Himani Mor के प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर्स भी रही हैं

Neeraj Chopra Himani Mor Wedding
Neeraj Chopra Himani Mor Wedding (Image: Facebook/Neeraj Chopra)

आपको बात दें की हिमानी मोर भी एक प्रोफेशनल खिलाड़ी रही हैं, लेकिन वे फिलहाल अमेरिका मे नौकरी कर रही हैं जहां साथ हीं साथ वो मास्टर्स इन स्पोर्ट्स मैनेजमैंट की पढ़ाई भी कर रही हैं। आपको बात दें की हिमानी मोर की माँ, मीन मोर ने ये खबर दी हैं की नीरज चोपड़ा के फैमिली एवं हिमानी मोर की फैमिली, दोनों हीं एक दूसरे को अच्छे से जानते थे एवं आना जाना हुआ करता था। उन्होंने आगे ये भी कहा की हिमानी मोर एवं नीरज चोपड़ा दोनों हीं एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं और बात चित भी हुआ करती थी।

हिमानी बचपन से ही टेनिस खेलती है और उन्होंने अंडर-14 में भारत के लिए खेला है. इसके अलावा अंडर-16 भी खेला है. स्कूल के बाद हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में दाख़िला लिया, जहां से बीए प्रोग्राम की पढ़ाई की हैं।

Neeraj Chopra Himani Mor: आखिर क्यों नीरज चोपड़ा ने चुपके चुपके रहा ली शादी?

Neeraj Chopra Himani Mor Wedding
Neeraj Chopra Himani Mor Wedding (Image: Facebook/Neeraj Chopra)

आपको बात दें की नीरज एवं हिमानी मोर की शादी के खबर किसी को नहीं मिली। इसकी वजह पूछने पर पता चला की, नीरज चोपड़ा एवं हिमानी मोर दोनों के परस्पर संवाद के बाद हीं ये डीसीजन लिया गया की इसकी खबर मीडिया तक नहीं जाएगी, क्योंकि नीरज चोपड़ा का कहना हैं की अगर बात मीडिया तक पहुँच जाती फिर उनका फोकस भटक सकता था, क्योंकि आगे उन्हे और भी मैच खेलने हैं तो वे अपने फोकस से भटकना नहीं चाहते हैं।

Leave a Comment