Advertisement Above

Reliance Jio Coin: मौका करोड़पति बनने का! कैसा रहेगा भविष्य?

share शेयर करें

Reliance Jio Coin: अगर आप ट्रैडिंग या इलेट्रिक कॉइन जैसे की बिटकॉइन, डोजे कॉइन, इथेरियम कॉइन इत्यादि के बारे मे जानते हैं तो आपको पता हीं होगा की 20 साल पहले बिटकॉइन कीमत मात्र $0.10 थी जबकि आज इसकी कीमत $105163 से भी उपर की हैं। अगर भारतीय रुपये मे इसको मापे तो पहले इसकी कीमत 8.65 रुपये थी जबकि आज की तारीख मे इसकी कीमत 91,51,635 रुपये हैं।

उसी ट्रेंड को देखते हुए मुकेश अंबानी ने भी ब्लॉकचेन के तहत खुद का Jio Coin लॉन्च कर दिया हैं जो की आगे चलकर भविष्य मे अच्छा मुनाफा दे सकती हैं। हालांकि अभी ये पूरी तरह से पब्लिक नहीं हुई है लेकिन जल्द हीं ये सभी Jio यूजर्स के लिए पब्लिक कर दिया जाएगा।

Reliance Jio Coin
Reliance Jio Coin

शुरुआत मे इस ऑफर का लाभ सिर्फ Jio यूजर्स ही उठा पाएंगे क्योंकि Jio Coin जिओ के अफिशल एप से हीं जेनरैट होंगी और उसका एक्सेस सिर्फ जिओ यूजर्स के पास हीं होता हैं।

हालांकि आगे चलकर ये टोकन सभी यूजर्स के लिए खोल दी जाएगी लेकिन अभी तक के सूचना के अनुसार इसका लाभ फिलहाल जिओ के उपभोक्ता को हीं मिलेगा।

Reliance Jio Coin With Polygon Structure

आपको बात दें की जिओ Polygon के स्ट्रक्चर का उपयोग करके इस कॉइन को लॉन्च कर रही है। उन्होंने के भारत की बड़ी कंपनी से पार्ट्नर्शिप करके इस कॉइन को एक नया फ्यूचर दे दिया हैं और आगे चलकर यूजर्स इस कॉइन से ट्रैडिंग करके खरीदारी साथ मे उसका फायदा भी ले सकते हैं।

हालांकि अभी के हालत को देखते हुए इसके फ्यूचर की बात करें तो, Jio Coin Polygon के स्ट्रक्चर का उपयोग कर रही हैं। 2017 मे Matic Network के रूप मे स्थापित हुई Polygon 2021 मे Rebranding होते हुए Polygon के रूप मे स्थापित हुआ था।

कंपनी ने 2022 मे अपने मूल टोकन Matic को निजी बिक्री से लगभग $450 मिलियन जुटाए एवं वेब3 इंटरनेट की अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित किया, यानि की अगर आप जिओ के कॉइन को अब उसी लेवल से आगे ले जाना हो जिसका फायदा आम यूजर्स को भी हो सकता हैं।

कैसे मिलेगा Jio Coin?

अगर आप भी Jio Coin मे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको बताया दें की अभी तक यह टोकन मार्केट मे पब्लिकली खरीद एवं बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन आगे चलकर यह उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि आसानी से Jio Coin प्राप्त करने के लिए आम Jio यूजर्स को Reliance के द्वारा लॉन्च JioShpere Broswer का इस्तेमाल करना होगा जिसपर Browsing के बाद फ्री मे कुछ कोइन्स मिलेंगे जिसे आप अपने जिओ वॉलेट मे जमा कर पाएंगे और आगे चलकर ट्रैड भी कर सकते हैं। वैसे आप यहाँ से भी इसकी पूरी डीटेल जानकारी पढ़ सकते हैं-

Leave a Comment