TRAI Sim Rule 2025: अगर आप भी सिम कार्ड प्रवाइडर के महंगे रिचार्ज प्लान से टेंशन मे थे तो खुश हो जाइए अब क्योंकि TRAI के नए सिम कार्ड गाइड्लाइन के अनुसार अब सिर्फ 20 रुपये के छोटे रिचार्ज प्लान से से आप सिम 4 महीनों तो ऐक्टिव रहेगा।
आपको पता हीं होगा की सिम कार्ड मे रिचार्ज नहीं करवाने पर सिम कार्ड प्रवाइडर सिम कार्ड को Deactivate कर देते थे एवं कुछ समय बाद वो नंबर स्टोर पर सेल के लिए भेज दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यूजर का रिचार्ज नहीं करवा पाने का मुख्य कारण था महंगे रिचार्ज प्लान लेकिन अब उस से छुटकारा मिल चुका हैं।

बहुत सारे लोगों के पास दो दो सिम कार्ड हुआ करते थे जिसमे वे दोनों हीं नंबर का प्रयोग किया करते थे उस वजह से उन्हे दोनों हीं सिम कार्ड मे महंगे महंगे रिचार्ज करवाने पड़ते थे। लेकिन अब TRAI के नए गाइड्लाइन के हिसाब से अब आपको सिम ऐक्टिव रखने के लिए महंगे रिचार्ज नहीं बल्कि मात्र 20 रुपये के छोटे रिचार्ज प्लान से 4 महीनों तक सिम ऐक्टिव रख सकेंगे और जब आपका मन हो उसमे कॉल या डाटा का रिचार्ज करवा कर उसका प्रयोग कर सकते हैं।
क्या हैं TRAI के नए गाइड्लाइन?
TRAI ने कुछ नए नियम लागू किए है जिसके तहत सभी कंपनी के सिम कार्ड को ऐक्टिव रखने के लिए महंगे रिचार्ज के alternative मे छोटे रिचार्ज का ऑप्शन हो जिस से कोई व्यक्ति अपनी सिम कार्ड को बिना खोए ऐक्टिव रख सकते हैं।
आपको बता दें की पहले से भी, अगर आपके सिम का रिचार्ज खत्म हो चुका हैं फिर भी आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक ऐक्टिव रहता हैं और 90 दिन बाद उसे discontinue कर दिया जाता हैं, लेकिन अगर आप अपने सिम कार्ड मे 20 रुपये का छोटू स रिचार्ज बैलन्स रखते हैं फिर आपको 30 दिन एक्स्ट्रा मिलेगा जिस से आप बाद मे चाहे तो रिचार्ज करवा सकते हैं, लेकिन अगर आप 120 दिनों बाद भी रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम Discontnue कर दिया जाएगा।
बीएसएनएल यूजर की बल्ले बल्ले
अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं फिर तो आपके बल्ले बल्ले हैं क्योंकि बीएसएनएल मे सिम का रिचार्ज खत्म होने के बाद भी ऐक्टिव रखने के लिए कोई रुपये नहीं देने पड़ेगे क्योंकि आपका बीएसएनएल का सिम कार्ड 120 दिनों तक बिना सिम कार्ड के भी ऐक्टिव रहेगा।